देशी-विदेशी लुफ्त देने वाली युवतियां गिरफ्तार , जिस्मफरोशी के लिए भारतीय युवतियों के अलावा नेपाल , थाईलैंड , रूस और बांग्लादेश की युवतियां पलक झपकते ही आ जाती थी इस स्पा सेंटर में , जानें पुलिस ने कैसे किया भंडाफोड़
भोपाल / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हनी ट्रैप के बाद लंदन स्पा की धूम है | इस स्पा सेंटर में बॉडी मसाज से लेकर सेहत के टिप्स आजमाने वाले कई लोगों की नींद उडी हुई है | दरअसल पुलिस ने लंदन स्पा और सैलून में छापामार कार्रवाई कर जिस्मफरोशी के कारोबार का खुलासा किया है | यहां से स्थानीय शहरों के अलावा विदेशी युवतियां जिस्मफरोशी के कारोबार में लिप्त पाई गई है | इसमें नेपाल , बांग्लादेश , रूस और थाईलैंड की लड़कियों के भी तार जुड़े पाए गए है | पुलिस ने यहां से स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे में लिप्त आधा दर्जन युवतियों को धर दबोचा है |
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोलार क्षेत्र में लंदन स्पा सेंटर से तीन युवतियों समेत पांच आरोपियों को नग्न हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, लंदन स्पा सेंटर में स्पा और सैलून की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था। पुलिस ने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करने के लिए सुनियोजित प्लान बनाया था। पुलिस ने एक ग्राहक के जरिये यहां दबिश दी थी | बताया जाता है कि इस स्पा सेंटर में आम व्यक्तियों को नहीं बल्कि कुछ खास ग्राहकों को ही प्रवेश का मौका मिलता था |
पुलिस के मुताबिक शर्मनाक स्थिति में पकड़ी गई युवतियां नागपुर, नेपाल और भोपाल की रहने वाली हैं। उसके मुताबिक सेक्स रैकेट के जाल में फंसी ये युवतियां स्पा सेंटर में सिर्फ ऑर्डर पर आती थीं। उसके मुताबिक घटनास्थल पर पकड़े गए आरोपी पुरुष भोपाल के बैरागढ़ के निवासी हैं। क्राइम ब्रांच के एसपी गोपाल धाकड़ के मुताबिक बड़ी चालाकी से यह कारोबार चल रहा था | उन्होंने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी, लेकिन स्पा सेंटर की चालाकी से उन्हें रंगे हाथों पकड़ा जाना काफी मुश्किल था |