भारत की न्यूजीलैंड पर जबरदस्त जीत , टी-20 में चौको-छक्कों की बरसात , श्रेयस अय्यर ने बदला मैच का रुख ,पांच मैचों की श्रंखला में पहली जीत भारत के नाम  

0
12

स्पोर्ट्स डेस्क / भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मेजबान न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में करारी शिकस्त दी है | टी-20 के इस मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जौहर दिखाया |  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया | जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने 56 रन बनाए जबकि कोहली ने 45 रनों की पारी खेली | मैच उस समय रोमांचक हो गया जब मुख्य बल्लेबाज प्रारंभिक दौर में ही पवेलियन लौट गए | केएल राहुल के बाद मोर्चा संभाला श्रेयस अय्यर ने , उन्होंने देखते ही देखते एक ओवर रहते भारतीय टीम को जीत दिला दी | अपनी तूफानी बैटिंग में अय्यर ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी | उन्होंने 29 गेंद में 58 रन बनाकर मेन ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया |    

भारत की शुरुआत खराब रही, रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका 16 रनों के कुल स्कोर लगा | रोहित शर्मा को मिशेल सेंटनर ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट करा दिया | रोहित 7 रन बनाकर आउट हुए | रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप की | केएल राहुल 27 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर आउट हुए | राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए | राहुल को आउट कर ईश सोढ़ी ने भारत को दूसरा झटका दिया | पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए | वहीं, रॉस टेलर ने 54 रन बनाए | जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली | 

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की. मोहम्मद समी और शिवम दुबे काफी महंगे साबित हुए | शमी ने चार ओवर में 53 रन खर्च किए जबकि शिवम ने तीन ओवर में 44 रन दिए |