Site icon News Today Chhattisgarh

वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्‍लेइंग-11

नई दिल्ली| भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज यानी 11 फरवरी को खेला जाएगा. पहले दो वनडे जीतकर रोहित ब्रिगेड पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अहमदाबाद के मैदान में होने वाले तीसरा वनडे मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. बता दें की भारत सीरीज पहले ही जीत चुका है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भारतीय प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव करना चाहेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित आज कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिन्हें सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला. 

इस गेंदबाज को मिलेगा मौका! 

आज के मैच में मोहम्मद सिराज की जगह दिल्ली कैपटिल्स की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज आवेश खान को मिल सकता हैं. आवेश बहुत ही खरतनाक गेंदबाजी करते हैं, इसका नमूना हम आईपीएल में देख चुके हैं. वह अकेले अपने दम पर दिल्ली कैपटिल्स टीम को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ तक ले गए थे. वहीँ आईपीएल 2021  में विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर रहे थे. उनकी गेंदबाजी को देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतो तले उंगलियां दबा लीं हैं. ऐसे में आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू कर भारत के क्लीन स्वीप का सपना पूरा कर सकते हैं. 

इस विकेटकीपर को भी मिल सकता है मौका!

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में ऋषभ पंत अपने बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले वनडे मैच में उन्होंने 9 गेंदों में 11 रन बनाए. दूसरे वनडे मैच में वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने उतरे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा उनकी जगह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. ईशान बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. जबकि उनको इतने मौके नहीं मिले हैं, जितने ईशान किशन को मिले थे.

पहले वनडे मैच में ईशान ने 28 रनों की पारी खेली थी. ईशान हमेशा से ही अपने आक्रामक खेल से जाने जाते हैं और लंबे शॉट्स लगाने में माहिर खिलाड़ी है. आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से ढेरों रन कूटे हैं. ईशान किशन के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए उनको आजमाया जा सकता है. 

भारत कर सकता क्लीन स्वीप 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैच टीम इंडिया ने तूफानी तरीके से जीते हैं. भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने कमाल का खेल दिखाया. दोनों ही मैचों में वेस्टइंडीज टीम कहीं टिक ही नहीं सकी. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों का तोड़ नहीं ढूंढ सके. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.

बात दें, रोहित शर्मा सबसे जल्दी 10 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. भारत ने इस सीरिज का पहला मुकाबला 6 विकेट और दूसरा मैच 44 रन के अंतर से जीता था. वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा कई युवा खिलाड़ियों को मैच में आजमा सकते हैं. 

आज के मुकाबले के लिए ये हो सकते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और दीपक हुड्डा.   

Exit mobile version