T20 World Cup: भारत और नामीबिया के बीच मैच आज, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

0
6

नई दिल्लीः आईसीसी टी20 वर्ल्ड में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इस बार कोई खास नहीं रही है, जिससे करोड़ों फैंस का दिल टूटा है। भारत और नामीबिया का मुकाबला आज खेला जाना है, जिसे लेकर खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशंसकों की निगाह टिकी है। भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। 

नामीबिया से जीत के बाद भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से शुरुआती के दो मैच टीम इंडिया ने हारे और पिछले 2 मैच में शानदार जीत दर्ज की। नामीबिया ने सुपर 12 राउंड में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से एक मैच ही उसके पक्ष में रहा है, बाकी 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह ग्रुप- 2 की अंक तालिका में भारत का तीसरा स्थान है, जबकि नामीबिया अपने 3 मैच गंवाने के बाद 5वें पायदान पर है।

– भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

– नामीबिया कि संभावित प्लेइंग इलेवन

स्टीफन बार्ड, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीज़े, जेजे स्मिट, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, रुबेन ट्रम्पेलमैन, बेन शिकोंगो/बर्नार्ड स्कोलट्ज़।