Site icon News Today Chhattisgarh

इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी, फार्म में वापसी करते हुए जड़ा टेस्ट करियर का सातवां शतक, अजिंक्य रहाणे का भी मिल रहा भरपूर साथ

चेन्नई / भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं। चेन्नई में इंग्लैंड के हाथों पहला मैच 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। इस मैच का नतीजा भारत के लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि इस मैच में हार से वो टेस्ट सीरीज जीतने से तो चूक ही जाएगा, साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका भी गंवा देगा।

भारत ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया अब तक 3 विकेट गंवाकर 175+ रन बना चुकी है। जिसमे रोहित के बैट से 123 और रहाणे की 35 रन की पारी शामिल है | और दोनों की बेहतरीन पाटर्नशिप चल रही है | हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला झटका खाता खुले बिना ही शुभमन गिल के रूप में लगा | उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने LBW किया। इसके बाद पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।

ये भी पढ़े : इस छोटी सी बच्ची को पति के पास जाना है , फूट-फूटकर रोते हुए बच्ची पूछ रही – ‘मेरे पति कहां गए , बच्ची की मासूमियत भरी बातें सुनकर हंस हंस कर आप भी हो जाएंगे लोट पोट , देखे मजेदार वीडियों  

रोहित के टेस्ट करियर की यह 7वीं सेंचुरी है। उन्होंने 130 गेंदों पर शतक पूरा किया। रोहित ने 15 महीने बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई है। उन्होंने पिछली सेंचुरी अक्टूबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में लगाई थी। रोहित ने सातों सेंचुरी भारत में ही लगाई है। चेन्नई में उनका यह पहला शतक है। भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा | वो बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए | मोइन अली ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया।
कोहली कुल 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वे भारत में पहली बार लगातार 2 इनिंग्स में बोल्ड हुए हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने कोहली को 72 रन पर बोल्ड किया था। कोहली ने भारत में 63 पारियां खेली हैं। इसमें 4 बार वे बोल्ड हुए हैं।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ , दो नक्सली ढेर, क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए गए। शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया। उनकी जगह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला। अक्षर का यह डेब्यू टेस्ट है। उन्हें डेब्यू कैप नंबर-302 मिली। उधर कोरोना के बीच पहली बार भारतीय क्रिकेट स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री की मंजूरी मिली है।

Exit mobile version