India vs Australia : सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हुआ एलान, रोहित शर्मा की वापसी, ये खिलाडी करेगा डेब्यू, जाने कौन हुआ बाहर

0
5

नई दिल्ली स्पोर्ट्स डेस्क / भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। सैनी अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। भारत की टी20 और वनडे टीम में जगह बना चुके सैनी पहली बार सफेद जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।

इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि टी नटराजन को टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिलेगा लेकिन इस तरह की खबरों पर विराम लगाते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुकाबले से एक दिन पहले अंतिम-11 का एलान कर दिया है। सीरीज में दोनों टीमों के बीच अबतक दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अजिंक्य राहणे की अगुआई में टीम ने मेलबर्न में धमाकेदार वापसी की और 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। ऐसे में सिडनी में घास भरी तेज पिच पर खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

उधर अब तक दौरे पर नाकाम रहे ओपनर मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है उनकी जगह रोहित शर्मा मेलबर्न में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे। वहीं चोटिल उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को एकादश में जगह दी गई है। उमेश की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किए जाने के बाद माना जा रहा था कि वनडे और टी20 सीरीज की तरह उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है लेकिन वो चूक गए और बाजी नवदीप सैनी के हाथ लग गई।

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय एकादश:
शुभमन गिल, रोहित शर्मा(उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्निन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी

ये भी पढ़े : सौरभ गांगुली के हार्ट अटैक के बाद ‘फॉर्च्यून’ का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, किरकिरी के बाद कंपनी ने रोके ‘सेहतमंद तेल’ वाले ऐड