नई दिल्ली / मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत से भारत 57 रन दूर है | दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं | मयंक अग्रवाल (3 रन) और शुभमन गिल (10 रन) क्रीज पर हैं | ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 70 रनों का टारगेट दिया | ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम 200 रनों पर ढेर हो गई | भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके |जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए | उमेश यादव को 1 विकेट मिला |
खराब फॉर्म ने चेतेश्वर पुजारा का भी पीछा नहीं छोड़ा। अगले ही ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर वह गली में कैच आउट हुए। ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई आगे की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में पुजारा फंस गए। कप्तान रहाणे नए बल्लेबाज। भारत का स्कोर 19/2, अब भी जीत से 51 रन दूर भारत |
17, 9, 0, 5 यह टेस्ट मैच की चार पारियों में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन है। खराब फॉर्म शायद उन्हें अगले मैच में रोहित शर्मा के स्थान पर टीम से ही बाहर न कर दे।