India vs Australia 1st T20I : चहल- नटराजन के सामने पस्त हुए कंगारू, भारत ने जीता पहला टी-20 मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

0
12

स्पोर्ट्स डेस्क / भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था जिसके सामने ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 ही रन बना पाई। भारत की ओर से टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए वहीं दीपक चहर के खाते में एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच ने सबसे अधिक 35 रन बनाए।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 289 रन बनाकर 150 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन आरोन फिंच (35) ने बनाए। साथ ही डी आर्सी शॉर्ट (34), मोइजेज हेनरिक्स (30), स्टीव स्मिथ (12), मैथ्यू वेड (7) ग्लेन मैक्सवेल (7) और मिचेल स्टार्क ने एक रन बनाया। इनके अलावा सीन एबॉट (12) और मिच स्वेपस (12) नाबाद पवेलियन लौटे।

इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 161 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (51) ने बनाए। उनके अलावा संजू सैसमन (23), हार्दिक पांड्या (16), विराट कोहली (9), मनीष पांडे (2) और शिखर धवन ने एक रन का योगदान दिया। वहीं, रवींद्र जडेजा 44 रन बनाकर नाबाद रहे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का मारा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मोइजेज हेनरिक्स ने तीन, मिचेल स्टार्क ने दो, मिच स्वेपसन और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में 6 दिसंबर को खेला जाना है।