नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोशल मीडिया और कुछ अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में चल रही उस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारत अमेरिका से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ छूट की समीक्षा कर रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि भारत न तो ऐसी कोई समीक्षा कर रहा है और न ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय समझौतों को खत्म करने का विचार कर रहा है।
MEA की फैक्ट-चेक यूनिट ने स्पष्ट किया कि ये सभी दावे भ्रामक और तथ्यहीन हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% आयात शुल्क लगाए जाने की खबरों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं।
वास्तव में, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अभी भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों देशों के बीच छठे दौर की बातचीत अगस्त के अंत में होने वाली है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 24 अगस्त को भारत दौरे पर आएगा। इस बैठक में व्यापार से जुड़े शेष मुद्दों पर आपसी सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है।
MEA ने यह भी दोहराया है कि भारत और अमेरिका संवाद के जरिए मुद्दों का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी द्विपक्षीय समझौते यथावत हैं।
