
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि India-US Relations मजबूत और स्वाभाविक साझेदारी पर आधारित हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करेंगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका की टीमें इन वार्ताओं को जल्द पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही हैं, ताकि दोनों देशों के नागरिकों के लिए समृद्ध भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर सकारात्मक संकेत दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़े सभी मुद्दे हल हो जाएंगे। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को “महान प्रधानमंत्री” बताते हुए विश्वास जताया कि दोनों देश हमेशा दोस्त बने रहेंगे।
हालांकि, ट्रंप ने अतीत में भारत के रूस के साथ व्यापार और ऊर्जा संबंधों की आलोचना की थी। उन्होंने भारतीय निर्यात पर टैरिफ भी दोगुना कर दिया था। बावजूद इसके, हालिया बयानों से उनका नरम रुख सामने आया है, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई दिशा दिख रही है।
अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के मुताबिक, 2024 में भारत-अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार 129 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसमें अमेरिका को 45.8 अरब डॉलर का घाटा हुआ। इसी संदर्भ में ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी के साथ होने वाली बातचीत से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।