Site icon News Today Chhattisgarh

न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल

स्पोर्ट्स डेस्क /

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे से पहले तगड़ा झटका लगा है | टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं | लोउर इंजरी के चलते पांड्या पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं | टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरे के लिए आज ऐलान आज जाएगा | 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज 24 जनवरी से शुरु होने जा रही है | जिसमें दोनों टीमें पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेंगी |  पीठ की चोट के कारण चार महीने से टीम से बाहर चल रहे पांड्या की वापसी का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने से संकेत हैं कि हाल ही में हुई सर्जरी के बाद उन्हें पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। पांड्या फिटनेस टेस्ट के दौरान ज्यादा अंक हासिल नहीं कर सके। उनके स्कोर स्वीकृत स्तर से कम रहे। 

हालांकि इंडिया ए टीम के फिटनेस परीक्षण में यो-यो टेस्ट नहीं होता है। माना जा रहा था कि वह दो वन-डे अभ्यास मैचों के अलावा लिस्ट ए के मैचों में फिटनेस हासिल करने के बाद टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं। उनके 29 जनवरी को होने वाले तीसरे टी-20 में वापसी का अनुमान था। दरअसल चयनकर्ताओं ने पांड्या का चयन बिना रणजी मैचों में आजमाए ही कर लिया।

 हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद विजय शंकर को उनकी जगह टीम ए चुना गया है | अगले साल टी-20 वर्ल्डकप भी है तो सलेक्टर्स की उसे भी ध्यान में रखकर टीम का चयन करना होगा | बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को पांच गेंदबाजी की भी जरुरत है | पांड्या बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के लिए भी अच्छा विकल्प साबित होते हैं | ऐसे में चयनकर्ताओं को दोनों पहलू ध्यान में रखने होंगे | 

बड़ा सवाल ये है कि क्या वनडे और टी-20 टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा | क्रिकेट पंडितों का ये भी मानना है कि टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रह चुके आजिंक्या रहाणे भी टीम में वापसी कर सकते हैं | वहीं शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता है |  वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह, शमी, ईशांत और उमेश यादव के साथ किसी नए चेहरे को मौका देंगे या फिर एक स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाएगा | 

Exit mobile version