
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। यह बैठक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान हो रही है और पूरी दुनिया की नजर इस पर टिकी है। हाल ही में पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की थी, वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद पर भारत को दंडित करते हुए 50% अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है। इन हालातों के बीच यह वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है।
बैठक के प्रमुख एजेंडे:
विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, वह क्षेत्रीय सहयोग पर भारत की रणनीति को विस्तार से रखेंगे।
मोदी-पुतिन द्विपक्षीय मुलाकात:
दोनों नेता आज व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा और यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करेंगे।
ट्रंप के टैरिफ फैसले के बाद यह बैठक भारत-रूस संबंधों की दिशा तय कर सकती है।
साल के अंत में पुतिन की भारत यात्रा का रोडमैप भी इसी मुलाकात से साफ़ हो सकता है।
SCO संयुक्त घोषणापत्र:
भारत चाहता है कि इसमें सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा हो।
पीएम मोदी ने कल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस मुद्दे पर चर्चा की थी, जिस पर शी ने समर्थन जताया।
अमेरिकी टैरिफ युद्ध पर रुख:
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या SCO का घोषणापत्र ट्रंप के टैरिफ युद्ध की आलोचना करेगा।
अमेरिका, भारत, चीन और रूस के बीच बढ़ते तनाव का असर दस्तावेज़ में दिख सकता है।
भारत-पाकिस्तान संदर्भ:
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है।
SCO पारिवारिक फोटो और नेताओं की मुलाकातों पर सभी की नज़र रहेगी, खासकर पाकिस्तान और तुर्की के साथ भारत के रिश्तों के संदर्भ में।
मोदी का पूर्ण सत्र संबोधन:
पीएम मोदी आज 25वें SCO राष्ट्राध्यक्ष परिषद शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को भी संबोधित करेंगे।