नई दिल्ली / ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी टी-20 मैच में 12 रनों से मात दे दी. हालांकि भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया | टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया | जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रन ही बना पाई |
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मैथ्यू वेड के बीच DRS को लेकर विवाद देखने को मिला | मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में रिव्यु लेने नहीं दिया। थर्ड अंपायर ने बताया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस का इशारा करने में काफी देर लगाई। टी नटराजन की गेंद पर मैथ्यू वेड एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे, लेकिन वह क्रीज पर जमे रहने में कामयाब रहे क्योंकि कोहली और उनकी टीम ने डीआरएस की अपील करने में काफी देरी कर दी। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर की चौथी गेंद की है।
नटराजन की लेंथ डिलीवरी वेड के पैड्स पर जाकर लगी क्योंकि वह फ्लिक करने से चूक गए। जहां स्क्रीन पर 15 सेकंड का टाइमर नहीं दिखाया गया, तो कप्तान कोहली ने केएल राहुल से विचार-विमर्श के बाद डआरएस लिया। भारतीय टीम ने जहां रिव्यु की मांग की, तो बड़ी स्क्रीन पर आए रीप्ले में दिख चुका था कि वेड आउट हैं और गेंद स्टंप्स पर लग रही है। इसलिए थर्ड अंपायर ने भारत की अपील को खारिज किया। अंपायर से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली गुस्से से भरे हुए नजर आए।
उन्होंने तीसरे अंपायर के कॉल को मैदानी अंपायर से पूरा समझना चाहा। हालांकि, थर्ड अंपायर की गलती का फायदा मैथ्यू वेड को मिला, जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। थर्ड अंपायर के फैसले पर फैंस और कई विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई और इस घटना के दो दृश्य दिखाए। बता दें कि मैथ्यू वेड ने 53 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 80 रन बनाए, जो उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। वेड और ग्लेन मैक्सवेल (54) ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में उम्दा पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर सर्वाधिक दो विकेट चटका सके।