नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 16 लाख के पार पहुंच गए हैं। वर्ल्डोमीटर के डाटा के अनुसार, गुरुवार शाम तक देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख, 17 हजार हो गई है।
वर्ल्डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौतों के मामले में भारत अब इटली से आगे निकल चुका है और पूरी दुनिया में 5वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस से अबतक 35,786 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत से आगे अब बस चार देश ही बचे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको है। अमेरिका में कोरोना वायरस से जहां 155067 मौतें हुई हैं, वहीं ब्रिटेन में 45999, ब्राजील में 91377 और मैक्सिको में 45361 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना के मामले बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। औसतन 50 हजार नए केस बीते दिनों में हर रोज सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हम इस तरह से देख सकते हैं कि 16 जुलाई को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस लाख पर पहुंची थी। इसके तीन दिन बाद कोरोना के 11 लाख केस हो गए तो 22 जुलाई शाम तक देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार कर गई। ऐसे में देखें तो 10 से 11 और फिर 12 लाख केस होने में तीन-तीन दिन का समय लगा। इसके बाद कोरोना के कुल मामले दो दिन में एक लाख बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले 12 लाख से 13 लाख तक पहुंचने में सिर्फ दो दिन लगे। 22 जुलाई को 12 लाख मामले थे जो 24 जुलाई को 13 लाख हो गए। इसके दो दिन बाद 26 जुलाई को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14 लाख पर पहुंच गई, 28 जुलाई को 15 लाख तो 30 जुलाई को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 16 लाख से ज्यादा हो गई है
देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले चार लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब तक 14,463 मौतें हुई हैं। इसके बाद तमिलनाडु में दो लाख 34 हजार तो दिल्ली में 1 लाख 33 हजार से ज्यादा मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश में एक लाख 30 हजार, कर्नाटक में एक लाख 12 हजार से ज्यादा केस हैं। उत्तर प्रदेश में 77 हजार, पश्चिम बंगाल में 65 हजार, गुजरात और तेलंगाना में 60 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले अब तक सामने आ चुके हैं। बिहार में 48 हजार मामले हैं।
देश में फिलहाल एक्टिव मरीज 5,41,450 हैं। वहीं राहत की बात ये है कि इलाज के बाद संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 10,39,069 है।