Wednesday, September 25, 2024
HomeNEWSभारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा आए संक्रमित मरीज, 56...

भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा आए संक्रमित मरीज, 56 हजार नए मामले, मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के पार, अमेरिका-ब्राजील को भी पछाड़ा

दिल्ली वेब डेस्क / देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं | अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं | देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है | वही बीतें दिन 56,282 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 904 लोगों की मौत भी हुई है | जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 55,100 और 54,685 मामले आए | वहीं क्रमश: 1,306 और 1,322 मौतें हुई |

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 हो गई है | इनमें पांच लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 13 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं | अबतक 40 हजार 699 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं | इसके साथ भारत में संक्रमण से मौत की दर यानी मृत्यु दर भी 2.07% हो गई है | मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है  5 अगस्त तक भारत में अब तक 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट किए गए है, वहीं 5 अगस्त को एक दिन में 6,64,949 सैंपल टेस्ट किए गए है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img