भारत को मिला एक बड़ा ऑफर, इस देश में IPL करा सकता है BCCI! यूएई ने PSL के लिए कर दिया मना…

0
11

IPL vs PSL: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर रही है. वहीं पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुए हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद पाकिस्तान ने पीएसएल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने की बात कही थी, लेकिन यूएई ने अपने मुल्क में PSL कराने के लिए साफ मना कर दिया. इससे पाकिस्तान की इंटरनेशनल लेवल पर काफी बेइज्जती हुई है.

भारत में खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई ने ये फैसला दिल्ली-पंजाब के रद्द हुए मैच के बाद लिया. एक तरफ जहां पाकिस्तान को PSL कराने के लिए मुस्लिम देश यूएई ने मना कर दिया, वहीं भारत के पास IPL कराने के लिए दूसरे देशों से ऑफर आ रहे हैं.

इंग्लैंड अपने देश में आईपीएल होस्ट करने के लिए तैयार है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि अगर उनसे बीसीसीआई बात करें तो वे लोग आईपीएल की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि वो आईपीएल होस्ट कराकर बीसीसीआई की मदद करने के लिए तैयार हैं.

बीसीसीआई ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने का ऐलान देश की स्थिति को देखते हुए लिया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने BCCI को सुझाव दिया है कि उनके देश में आईपीएल टूर्नामेंट को पूरा करा लिया जाए. वहीं इसके बाद भारत को इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी हो तो भारतीय टीम आईपीएल के बाद वहां टेस्ट सीरीज भी खेल सकती है.