देशभर में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच पिछले 24 घंटे के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिनमें एक बार फिर कोरोना मामले 8 हजार के पार हैं. पिछले एक दिन में कुल 8,582 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत बताई गई है. इसके बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या भी 44 हजार के पार पहुंच चुकी है.
पिछले 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव मामले 44,513 तक पहुंच चुके हैं. जो एक दिन पहले करीब 40 हजार थे. अब भारत में कुल कोरोना मामलों की संख्या 4,32,22,017 तक पहुंच चुकी है, वहीं कोरोना से अब तक 5,24,761 लोगों की मौत हुई है.
