भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो केएल राहुल ने 100 रन, ध्रुव जुरेल ने 125 रन और रवींद्र जडेजा ने 104 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए दोनों पारियों में कुल 7 विकेट झटके। जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में एलिक एथानाजे ने 38 रन और जस्टिन ग्रीव्स ने 25 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अब सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।
