
प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मंगलवार, 19 अगस्त को बड़ा समर्थन मिला, जब भारत ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 LCA Mark 1A लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी। रक्षा सूत्रों ने ANI को बताया कि इस ऑर्डर की अंतिम मंजूरी एक उच्च-स्तरीय बैठक में दी गई। इस फैसले से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को इन विमानों के निर्माण का मार्ग साफ हो गया है।
स्वदेशीकरण और आत्मनिर्भर भारत
सूत्रों के अनुसार, इन 97 विमानों में 65% से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी। यह ऑर्डर भारतीय वायुसेना को पुराने मिग-21 विमानों को बदलने में मदद करेगा। यह परियोजना छोटे और मध्यम रक्षा उद्योगों को नए अवसर देगी और देश में स्वदेशी एयरोस्पेस उद्योग को मजबूती प्रदान करेगी।
HAL का पुनरुद्धार और उन्नत तकनीक
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में HAL को स्वदेशी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और इंजनों के निर्माण के लिए कई ऑर्डर मिल चुके हैं। LCA Mark 1A विमानों में उन्नत एवियोनिक्स और रडार सिस्टम हैं। इसके अलावा, HAL को भविष्य में 200 से अधिक LCA Mark 2 और पांचवीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के लिए सौदे मिलने की उम्मीद है।