Friday, September 20, 2024
HomeNationalभारत ने फिर दिखाई दरियादिली : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को दी एयर...

भारत ने फिर दिखाई दरियादिली : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को दी एयर स्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत

नई दिल्ली / भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की श्रीलंका यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दे दी है |  सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इमरान खान के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी है |  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज  से दो दिनों की श्रीलंका यात्रा पर जाएंगे |  इस यात्रा के दौरान इमरान खान के साथ कैबिनेट और वरिष्ठ अधिकारियों का एक बड़ा शिष्टमंडल होगा |  अपनी दो दिनों की इस यात्रा के दौरान वह श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करेंगे | 

इमरान खान की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब पाकिस्तान अर्थव्यवस्था और आंतरिक मोर्चे पर बुरी तरह घिरा हुआ है | बता दें कि इससे पहले साल 2019 में पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत देने से इंकार कर दिया था।मीडिया को जारी बयान के अनुसार इमरान का राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है और इस दौरान व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, तकनीक, रक्षा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि खान प्रधानमंत्री राजपक्षे के आमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर श्रीलंका जा रहे हैं।भारत के साथ रिश्ते बिगड़ने की डर से श्रीलंका ने अपनी संसद में इमरान खान के प्रस्तावित भाषण को कैंसल कर दिया है |  माना जा रहा है कि मौजूदा वक्त में श्रीलंका भारत से किसी तरह की तनातनी नहीं चाहता है |  बता दें कि भारत कोविड-19 वैक्सीन का निर्यात कर कई देशों की मदद कर रहा है |  भारत ने हाल ही में श्रीलंका को कोविशील्ड वैक्सीन के पांच लाख डोज गिफ्ट में दिए हैं | 

ये भी पढ़े : अंबेडकर अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर जेल प्रहरी ने टेक्नीशियन को जड़ा तमाचा, उपचार के नाम पर घंटों घुमाए जाने से था परेशान , गुस्साएं डाक्टरों ने अस्पताल पुलिस चौकी का किया घेराव, देखे वीडियों…

क्या होता है एयरस्पेस?
किसी देश की सीमा क्षेत्र के ऊपर वायुमंडल के हिस्से को एयरस्पेस कहते हैं |  एयरस्पेस दो तरह के होते हैं- नियंत्रित एयरस्पेस और अनियंत्रित एयरस्पेस |  नियंत्रित एयरस्पेस में विमानों की आवाजाही पर पूरी तरह नियंत्रण होती है, जबकि अनियंत्रित क्षेत्र में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का पूरी तरह नियंत्रण नहीं होता है | 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर पर शादी की तस्वीरें खीचने का काम, प्री वेडींग सूट की परमिशन  देकर विवादों में घिरा स्टॉफ, बीजेपी के स्थानिय नेता की तस्वीरें वायरल, सुरक्षा में चूक, देखें तस्वीरें 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img