पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय और सपा-बसपा के विधायक नदारद , नई सरकार के दरबार में 

0
3

भोपाल / मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की रवानगी के बाद उनके करीबी साथियों ने भी हाथ का साथ छोड़ दिया है | कमलनाथ के इस्तीफा देने के लिए राजभवन रवाना होने के साथ ही दो निर्दलीय , सपा-बसपा का एक एक सहित कंग्रेस के तीन विधायक नदारद हो गए है | माना जा रहा है कि ज्यादातर विधायक अपने नए ठिकाने की तलाश में बीजेपी नेताओं के संपर्क में है | कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में पार्टी के केपी सिंह सहित तीन अन्य विधायकों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है | इसके अलावा चार अन्य विधायकों दो निर्दलीय और एक सपा व एक बसपा का विधायक भी नदारद पाया गया | 

उधर पहली बार राज्य में एक साथ 25 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है | इसमें सिंधिया समर्थक 22 विधायकों और बीजेपी के शरद कौल का इस्तीफा स्वीकार किया गया है | शरद कौल ने ब्योहारी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी | इसके अलावा दो विधानसभा सीटों पर विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव होगा |