
रायपुर : – छत्तीसगढ़ में शहरों से लेकर गाँव – कस्बो तक स्वत्रंता दिवस समारोह की धूम है। रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झंडा वंदन कर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने 35 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस पदकों से भी सम्मानित किया | उन्होंने जन-जन की सहभागिता से विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने का संकल्प दोहराया। प्रदेशवासियों से आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण का आव्हान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमें मिला स्वतंत्रता का उजाला जनजातीय नायकों का बलिदान देशभक्ति की अद्भुुत मिसाल है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष को हम अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है, राष्ट्रहित में प्रदेशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। रायपुर में शीघ्र ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने पुलिस सिस्टम में सुधार की पहल शुरू कर दी है। उन्होंने आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ का नारा बुलंद किया।

बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वदेशी को जन-आंदोलन का रूप दिया है। आत्मनिर्भर भारत 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प है। स्वतंत्रता दिवस का यह प्रेरक अवसर हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रदेशवासियों से राष्ट्रहित में यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि – हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदना देशभक्ति का कार्य माने, हर व्यवसाय गुणवत्ता और स्थिरता को अनिवार्य मानें, हर नवाचारी सबसे पहले भारत के बारे में सोचे, हर किसान पर्यावरण अनुकूल समावेशी कृषि को अपनाए और हर क्षेत्र निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।

उधर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने जशपुर में रणजीता स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस मौंके पर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाने में छत्तीसगढ़ की अग्रणी भूमिका होगी। जायसवाल ने कहा कि स्वदेशी रोजगार सृजन का ही नहीं देशभक्ति का भी एक उपक्रम है, हम नई औद्योगिक नीति के जरिए प्रदेश में बनने वाले उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जी के लोकल फॉर ग्लोबल विजन पर काम कर रहे हैं।

स्वास्थ मंत्री जायसवाल ने कहा कि अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को अपनाने से स्थानीय कारीगरों, बुनकरों, शिल्पकारों को रोजगार मिलता है। इसका सीधा परिणाम देश और प्रदेश की आर्थिक समृद्धि के रूप में सामने आता है। हमारी आयात निर्भरता कम होती है। उन्होंने कहा कि हम खादी को बढ़ावा देकर स्थानीय बुनकरों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, इससे हमें टैक्सटाइल क्षेत्र में अपनी वैश्विक पहचान बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई को प्रोत्साहित कर हम मेक इन इंडिया अभियान में अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देना होगा।