स्पोर्ट्स डेस्क / भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच के साथ करेगी | भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है | शनिवार यानि आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पहला टी-20 खेला जाएगा | यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.00 बजे शुरू होगा | दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खासतौर से टीम इंडिया वर्ल्डकप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद पहली बार मैदान में कदम रख रही है। ऐसे में विराट सेना चाहेगी कि जीत के साथ सीरीज का आगाज करें। इस सीरीज में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद 50 ओवरों के विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में उन्हें अहम मौके मिलेंगे |
ओपनर को लेकर सस्पेंस :-
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित शर्मा बतौर ओपनर उतरेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं मगर रोहित का साथ कौन देगा? यह बड़ा सवाल है। दरअसल टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। इस समय उनका कांफिडेंस भी थोड़ा डाउन होगा। वहीं स्काॅड में केएल राहुल के रूप में टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज भी उपलब्ध है। अब धवन और राहुल में कौन ओपनिंग करने आएगा इस पर संदेह है। पिछले दो साल का टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो धवन का बल्लेबाजी औसत जहां 35.64 का रहा है वहीं राहुल ने 53.23 की औसत से रन बनाए। यही नहीं राहुल का स्ट्राइक रेट भी धवन से ज्यादा ही है।
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो | इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा |
कोहली किस नंबर पर करेंगे बैटिंग :-
अगर टीम इंडिया में रोहित और धवन दोनों को बतौर ओपनर भेजा जाता है तो केएल राहुल फिर तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। ऐसे में विराट कोहली एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आ जाएंगे। कोहली इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कितने सहज हैं इसका प्रमाण उनके आंकड़े हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, टी-20 (लीग और इंटरनेशनल) में विराट ने सबसे ज्यादा रन तीसरे नंबर पर बनाए हैं जबकि सबसे कम रन चौथे नंबर पर आकर बने हैं। नंबर एक पर विराट ने 804 रन, दूसरे क्रम पर 1733 रन, तीसरे क्रम पर 4554 रन और चौथे नंबर पर 668 रन बनाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें नंबर 4 पर भेजने की गलती नहीं करना चाहेगा।
अमेरिका में दूसरी बार खेलेगी टीम इंडिय :-
तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में शनिवार को खेला जाएगा। यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम अमेरिका में कोई इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। अमेरिका को क्रिकेट का गढ़ नहीं माना जाता। वहां न तो कोई क्रिकेट मैच ज्यादा देखता है, न खेलता है। यही वजह है कि फ्लोरिडा के लाउंडरहिल में स्थित Central Broward Regional Park Stadium यूएसए का इकलौता आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट स्टेडियम है।
2016 में खेला था पहली बार :-
भारत ने अमेरिका में अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच साल 2016 में खेला था। तब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने यहां आई थी। पहले मैच में भारत को 1 रन से नजदीकी हार मिली थी। वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। यानी कि अमेरिका में भारत को आज तक पहली जीत का इंतजार है।