भारत और दक्षिण अफ्रीका(India and South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI series) का पहला मैच पार्ल, बोलैंड पार्क(Paarl, Boland Park) में खेला जा रहा है. भारतीय वनडे टीम(Indian ODI team) के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज(South Africa Series) का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल(KL Rahul) को दी गई है. यह राहुल का 39वां वनडे मैच है और इसमें वह भारतीय टीम(Indian team) के कप्तान हैं। अपने 39वें वनडे में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने इसी के साथ कुछ खास रिकॉर्ड बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) में भारत की कप्तानी करने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी लिए बिना 50 ओवर के प्रारूप में देश का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। केएल राहुल से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यह उपलब्धि हासिल की है.
कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल देश के लिए 50 वनडे खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। केएल राहुल से पहले यह खास मुकाम मोहिंदर अमरनाथ ने हासिल किया था। उन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम का नेतृत्व किया।
आपको बता दें कि जब मोहिंदर ने पहली बार टीम का नेतृत्व किया तब वह अपना 35वां वनडे मैच खेल रहे थे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया है और मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करेगे
भारत के लिए चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करेंगे। स्पिन विभाग की ओर से कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह है:
भारत की प्लेइंग 11- KL राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी और लुंगी एनगिडी।