
एशिया कप 2025 का रोमांच अब अपने अंतिम चरण में है। IND vs OMAN मुकाबला टूर्नामेंट का 12वां और आखिरी लीग मैच होगा, जो 19 सितंबर को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में प्रवेश कर चुकी है, जबकि हांगकांग की टीम बाहर हो चुकी है। ऐसे में अंक तालिका पर इस मैच का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ओमान की टीम सम्मानजनक विदाई के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहेगी।
कहां और कब देख सकते हैं मैच?
भारत बनाम ओमान मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूज़र्स के लिए यह मैच Sony Liv App पर लाइव स्ट्रीम होगा। वहीं, फ्री में मैच देखने के इच्छुक दर्शक इसे DD Sports पर देख पाएंगे।
पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में यह पहला मौका है जब IND vs OMAN मुकाबला होगा। भारतीय टीम जहां सुपर-4 में पहुंचकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, वहीं ओमान इस मैच को जीतकर अपनी मजबूत छाप छोड़ना चाहेगा।
भारतीय टीम स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
ओमान टीम स्क्वॉड
आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ।