
अबू धाबी। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए IND vs OMAN मुकाबले में भारत ने जीत जरूर दर्ज की, लेकिन ओमान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ओमान की टीम 167 रन ही बना सकी और भारत ने 21 रन से मुकाबला जीत लिया।
भारत ने 21 रन से जीता मैच
ओमान ने मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दी। पहले विकेट के लिए जतिंदर ने 33 गेंद पर 32 रन बनाए, वहीं आमिर ने 46 गेंद में 64 रन की बेहतरीन पारी खेली। आमिर की पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हार्दिक पांड्या, जिनका कैच मैच का अहम मोड़ साबित हुआ।
इसके बाद हम्मद मिर्जा ने 33 गेंद में 51 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। अंतिम ओवरों में जिकरिया इस्लाम और जितेन रामानंदी नाबाद लौटे, लेकिन टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी। ओमान की टीम ने 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए और भारत लीग स्टेज में तीसरा मैच जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले ग्रुप-बी की श्रीलंका ने ऐसा किया था।
भारत का बैटिंग प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन टीम ने मिलकर 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 188 रन बनाए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया। इसके अलावा अभिषेक शर्मा 38(15), अक्षर पटेल 26(13), और तिलक वर्मा 29(18) रन बनाकर आउट हुए। इन कैमियो इनिंग्स की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 188 रनों का स्कोर हासिल किया।