IND vs NZ: शुभमन गिल ने उड़ाए छक्के पे छक्के, मात्र 149 गेंद पर जड़ा शानदार दोहरा शतक, न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य,

0
25

हैदराबाद : हैदराबाद वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल ने धमाल मचा दिया है।उन्होंने मात्र 149 गेंद पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। गिल का शानदार दोहरा शतक यादगार बन गया है। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया है। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया। शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। 

जबकि विराट कोहली, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 34 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। हालांकि, विराट कोहली, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बहुत कम रन बनाकर पवेलियन लौट आए। विराट कोहली 8 रन बनाए, ईशान किशन ने 5 रन और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 28 रनों की अहम पारी खेली। फिलहाल न्यूजीलैंड टीम को पहला मैच जीतने के लिए 350 रनों की दरकार है। 

उधर न्यूज़ीलैंड का स्कोर 32 ओवर पर 6 विकेट की नुकसान से 162 रन है। बल्लेबाज ने एक रन चुरा लिया है, प्रकार टीम का स्कोर 162 हुआ है। मिचेल सैंटनर इस मैच में चौके के साथ 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, इनके साथ मायकल ब्रेसवेल मैदान पर मौजूद हैं जिन्होंने अब तक 20 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं।