IND vs ENG Score: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं और 25 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 161 रन हो गया है। पहले दो मैचों की तरह गिल का बल्ला इस मैच में भी चल रहा है और वह 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं।
विराट कोहली 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने पांचवीं बार वनडे में आउट किया। कोहली ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल गिल का साथ देने श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं।