IND vs ENG:  मोटेरा टेस्ट से पहले  जमकर थिरके भारतीय टीम के खिलाड़ी ,देखें वायरल वीडियो

0
7

स्पोर्ट्स / भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की तैयारियों में जुटी है |  मौजूदा चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा |  दोनों ही टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं |  भारतीय खिलाड़ी स्वयं को फिट रखने के लिए म्यूजिक और डांस का भी सहारा ले रहे हैं | स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है |  इस वीडियो में अश्विन के साथ ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘मास्टर’ के गाने पर डांस कर रहे हैं |  कुलदीप तो कुछ ज्यादा ही जोश से भरे दिख रहे हैं |

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है |  इंग्लैंड ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 227 रनों से जीत हासिल की थी |  इसी मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 317 रनों से जीत दर्ज की |  दूसरे टेस्ट मैच के हीरो अश्विन रहे जिन्होंने दूसरी पारी में शानदार 106 रन बनाए थे |  इसके अलावा अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके थे | कुलदीप यादव ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट झटके थे |  अगर हार्दिक पंड्या की बात करें तो वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला | 

ये भी पढ़े : सौतेली मां की हैवानियत, 8 साल के मासूम बच्चे के साथ करती रही सालों तक मारपीट, शरीर में कई चोटों के निशान, सूजे हुए हाथ ,देखे वीडियों 

टीम इंडिया ने मैदान पर अब तक कुल 12 टेस्ट खेले हैं |  4 में जीत मिली है |  दो में हार मिली जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने यहां छह टीमों के खिलाफ टेस्ट खेले हैं |  विंडीज और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक मैच में हार मिली है | भारत और इंग्लैंड के बीच यहां दो मुकाबले खेले गए हैं |  एक मैच टीम इंडिया ने जीता है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा |  टीम इंडिया ने इस मैदान पर अंतिम टेस्ट नवंबर 2012 में इंग्लैंड से ही खेला था |  टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीता था |  मैच में भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 9 जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 4 विकेट लिए थे |  मैच में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद दोहरा शतक लगाया था |  पुजारा दूसरी पारी में भी 41 रन बनाकर नाबाद रहे थे |