चेन्नई / घरेलू पिचों पर जीत हासिल करने में माहिर मानी जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मुंह की खानी पड़ी है | चेन्नई में खेले जा रहे चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से करारी मात दी है | आखिरी दिन 420 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपने सभी विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी |
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पांचवे दिन भारतीय बल्लेबाज अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और जैक लीच के आगे बेबस दिखे | एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए, जबकि लीच ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा | एंडरसन ने अपने एक ही ओवर में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के अहम विकेट भी हासिल कर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया | इसके अलावा एंडरसन ने पहली पारी में भारत के लिए 91 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को भी पवेलियन की राह दिखाई | भारत की ओर से शुभमन गिल (50) और कप्तान विराट कोहली (72) ने अर्धशतकीय पारियां खेली | इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया |
भारत को चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह धूल चटाने के बाद इंग्लैंड ने अब चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है | इससे पहले, इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया था | कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड पहली पारी में 578 रन का बाद स्कोर बनाने में कामयाब रहा | जवाब में भारत की पहली पारी 337 रन पर सिमट गई | इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपने सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए और भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया | जवाब में भारत की पूरी टीम 192 रन बनाकर आउट हो गई |