IND vs ENG: BCCI से टीम सिलेक्शन में हो गई बड़ी गलती!

0
10

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच भारतीय चयनकर्ताओं को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दूसरे टी20 से पहले ओपनर अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं. अब भारत के पास कोई दूसरा ओपनर नहीं है. ऐसे में हर कोई यह जानना चाह रहा है कि अगर अभिषेक शर्मा नहीं खेले तो फिर ओपनिंग कौन करेगा?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अभिषेक शर्मा शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए. उनका एंकल ट्विस्ट हो गया है. वह दर्द की वजह से चल भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में अब उनका दूसरा टी20 मैच खेलना मुश्किल है. अगर चोटिल होने की वजह से अभिषेक चेन्नई टी20 नहीं खेलते हैं तो कौन उन्हें अंतिम ग्यारह में रिप्लेस करेगा.

इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम देखें तो ज्यादा विकल्प नहीं हैं. पांच मैचों की इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने किसी रिजर्व ओपनर को नहीं चुना था. यानी अगर अभिषेक नहीं खेले तो कोई स्पेशलिस्ट ओपनर नहीं है. अगर अभिषेक नहीं खेले तो संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने के तीन दावेदार हैं.

इसमें सबसे पहले तिलक वर्मा हैं. तिलक तीन नंबर पर खेलते हैं और वह नई गेंद को अच्छे से खेल सकते हैं. ऐसे में तिलक दूसरे टी20 में पारी की आगाज कर सकते हैं. अगर टीम मैनेजमेंट किसी नए खिलाड़ी को लाना चाहता है तो फिर स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर या फिर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ओपनिंग कर सकते हैं.

ध्रुव जुरेल या वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग कराना एक बड़ा रिस्क भी साबित हो सकता है. इसी वजह से चयनकर्ताओं की आलोचना हो रही है. पांच मैचों की सीरीज को देखते हुए टीम में एक तीसरा ओपनर होना चाहिए था, जो किसी खिलाड़ी के लगातार फ्लॉप होने या फिर चोटिल होने पर जिम्मेदारी संभाल सके.