IND vs ENG, 5th T20I : भारत-इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला आज, पांच मैचों की सीरीज 2-2 से है बराबर, आज जीतने वाली टीम सीरीज पर करेगी कब्जा, ऐसी हो सकती है Playing ‘XI’!

0
8

अहमदाबाद / भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ पहुंची है। दोनों टीमें पिछले चार मैचों में दो – दो मैच अपने नाम कर चुकी हैं। ऐसे में सीरीज का अंतिम और फ़ाइनल मुकाबला आज  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस तरह फ़ाइनल व टी20 विश्वकप से पहले खेले जाने वाले अंतिम मैच में कप्तान विराट कोहली एक और नए खिलाड़ी को अजामा कर देख सकते हैं। जो अभी तक डग आउट में बैठा अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच एक तरह से फाइनल है, क्योंकि जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा करेगी | यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6.30 बजे होगा | 

 भारतीय टीम एक बार फिर जीत की राह पर लौट आई है और पांचवें मैच में भी वो इसे बरकरार रखना चाहेगी |  सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा |  हालंकि सीरीज के 5वें मैच में कप्तान कोहली बाकी टीम में अधिक बदलाव ना करते हुए। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को टीम में शामिल कर सकते हैं। जिनका पहली बार टी20 टीम इंडिया में चयन हुआ था और उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है।पिछले मैच में राहुल लय में वापस लौटते दिख रहे थे, लेकिन वह 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए | राहुल की मुश्किलें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बाद और बढ़ गई है |  ऐसे में ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव को डेब्यू करने का मौका देने वाले कोहली अंतिम मैच में राहुल तेवतिया को भी मौका दे सकते हैं।

वहीं अंतिम मैच में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ लगातार फेल होने वाले केएल राहुल ही नजर आएंगे। क्योंकि कप्तान कोहली ने साफ़ कर दिया है कि वो उनके चैम्पियन खिलाड़ी हैं और उनके साथ वो बने रहेंगे। इस तरह ओपनिंग जोड़ी में राहुल और रोहित शर्मा नजर आएंगे।तीन नंबर पर पिछले मैच में धमाल मचाने वाले सूर्य कुमार यादव को इस मैच में भी मौका मिल सकता है। जबकि चार नंबर पर कप्तान विराट कोहली और बाद में श्रेयस अय्यर व विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं। 

इसके बाद ऑल राउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या की जगह स्थिर रहेगी। जबकि उनके साथ वाशिंग्टन सुंदर की जगह कप्तान कोहली इस मैच में राहुल तेवतिया को मौका दे सकते हैं। जो भी तक बेंच पर ही बैठे हुए हैं। गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम उन्हीं चार गेंदबाजों के साथ उतर सकती है जो पिछले मैच में खेले थे. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा वॉशिंगटन सुंदर और राहुल चाहर के कंधों पर होगा. वहीं, पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर संभालते नजर आ सकते हैं. राहुल चाहर ने पिछले मैच में अच्छी बॉलिंग की थी |  उन्होंने दो विकेट चटकाए थे |  राहुल के इस प्रदर्शन के कारण युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता हैअंतिम मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर/राहुल तेवतिया, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़े : नागिन डांस : सफेद कुत्ते ने नागिन स्टाइल में लोट-लोटकर किया डांस, कुत्ते के  इस अदा पे कायल हुए लोग, देखे मजेदार वायरल वीडियों