स्पोर्ट्स डेस्क / अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम महज 205 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। पहले टेस्ट की पहली पारी के बाद इंग्लैंड सीरीज में पहली बार 200 रन के पार पहुंचा है। 55 रन बनाने वाले बेन स्टोक्स सबसे सफल इंग्लिश बल्लेबाज रहे। उनके अलावा डेनियल लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए जबकि जेम्स एंडरसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अपने 550वें टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाना चाहेगा।
भारत की ओर से अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट , मोहम्मद सिराज ने 45 रन देकर दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 14 रन देकर एक विकेट लिया। ईशांत शर्मा 23 रन देकर खाली हाथ रहे। पहले ओवर में शुभमन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा को पहला रन बनाने के लिए छह ओवर लग गए। अपनी 16वीं गेंद पर जैक लीच को दो रन के लिए खेला और अपना खाता खोला | अंतिम ओवर्स में भारत कोई विकेट नहीं गंवाना चाहता है। रोहित शर्मा अच्छे नजर आ रहे हैं। पुजारा को तो भारत की नई दीवार ही कहा जाता है। इस वक्त रन नहीं बल्कि विकेट बचाना भारत की प्राथमिकता।
बता दें कि चार मैचों की सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 2-1 से आगे है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 227 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट को 317 रन से जीता। फिर अहमदाबाद में खेले गए डे/नाइट टेस्ट को भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत लिया था। भारतीय टीम को अगर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह टेस्ट कम से कम ड्रॉ कराना होगा। अगर वह मुकाबला ड्रॉ कराने या जीतने में सफल हुई तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।