IND vs ENG 2nd D/N Test : भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमटी, रूट ने झटके 5 विकेट , टीम इंडिया ने दूसरी पारी में की शानदार शुरुआत , अक्षर-अश्विन की जोड़ी ने इंग्लैण्ड को दिए एक के बाद 4 झटके

0
10

अहमदाबाद / टीम इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच गुरुवार को डे/नाइट टेस्टग के दूसरे दिन का खेल जारी है। इंग्लैं ड को पहली पारी में 112 रन पर समेटने के बाद जो रूट (8/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैं ड ने भारत की पहली पारी 145 रन पर समेटी। टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त बनाई है।

टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट़ के दूसरे दिन अपनी पारी 99/3 के स्को र से आगे बढ़ाई। बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने टीम इंडिया को तगड़े झटके दिए। लीच ने सबसे पहले अजिंक्य। रहाणे (7) को एलबीडब्यू इंड आउट किया। इसके बाद उन्हों ने रोहित शर्मा (66) को एलबीडब्लथयू आउट करके भारत को तगड़ा झटका दिया। फिर रूट ने रिषभ पंत (1) को विकेटकीपर बेन फोक्सर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठां झटका दिया।

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित ने 96 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे सर्वाधिक 66 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान कोहली ने 27, अश्विन ने 17, शुभमन ने 11, रहाणे ने सात, पंत ने एक, पुजारा शून्य, वाशिंगटन सुंदर शून्य, अक्षर पटेल शून्य और जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाए जबकि ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से रूट ने पांच, लीच ने चार और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया।

उधर भारत ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की है | अक्षर पटेल ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है | उन्होंने जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड किया | इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए | वो महज दो गेंद खेलकर आउट हो गए. अक्षर ने उन्हें भी बोल्ड किया | 17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं | रूट 18 और ओलिन पॉप 0 रन बनाकर खेल रहे हैं |

इंग्लैण्ड की पारी का हाल

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेकबाजी करने उतरी इंग्लैं ड की पहली पारी दूसरे सेशन में 48.4 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैं ड की तरफ से जैक क्रॉले (53) ने सबसे ज्या दा रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्या्दा 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। अपना 100वां टेस्टक खेल रहे इशांत शर्मा को एक सफलता मिली थी।