IND Vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 7 विकेट से रौंदकर सीरीज किया अपने नाम

0
108

अविनाश दुबे, रायपुर : भारत ने कानपुर टेस्ट मैच को 7 विकेट से जीत लिया है. इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 95 रनों का टारगेट जीत के लिए मिला था. जिसे भारत ने महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया.इससे पूर्व रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. 

भारत को कानपुर टेस्ट में जीत के लिए 95 रनों का स्कोर मिला.लेकिन भारतीय टीम को रोहित शर्मा (8) रन के रूप में पहला झटका मेहदी हसन ने दिया. इसके बाद आए शुभमन  गिल ने आते ही सिक्स जड़ा, लेकिन वह फिर मेहदी की फिरकी में फंस गए और LBW आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने आउट होने से पहले 51 रन बनाए.  वहीं पंत के बल्ले से विजयी चौक निकाला. विराट कोहली 29 रन पर नाबाद लौटे.  

भारत की ओर से बुमराह, अश्व‍िन और जडेजा को 3-3  विकेट मिले.