Site icon News Today Chhattisgarh

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह से डर गया ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज! सीरीज से पहले दे डाला बड़ा बयान

IND vs AUS: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी अपना डेब्यू कर सकते हैं. नाथन मैकस्वीनी पर कंगारूओं को अच्छी शुरूआत देने का दारोमदार रहेगा, लेकिन इस वक्त वह काफी नर्वस नजर आ रहे हैं. नाथन मैकस्वीनी का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को खेलना आसान नहीं होगा, यह बहुत मुश्किल होने वाला है. नाथन मैकस्वीनी ने कहा मेरा मानना है कि मैं बेस्ट हूं, मैं इस अवसर को भुनाने के लिए तैयार हूं, लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि यह आसान नहीं होने वाला है.

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ओपनिंग करेंगे. नाथन मैकस्वीनी को भरोसा है कि वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर लेंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह बड़ी चुनौती हो सकते हैं. नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि पर्थ में मेरे लिए चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे अपनी मदद खुद करनी होगी. मैं लगातार जसप्रीत बुमराह का वीडियो देख रहा हूं, ताकि मुझे मदद मिल सके. इस वक्त वीडियो देखने के बाद खुद को जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के सामने ढ़ालने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन आप जनाते हैं कि नए गेंदबाज को खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है.

IND vs AUS: नाथन मैकस्वीनी का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का अनोखा गेंदबाजी एक्शन परेशानी का सबब बन सकता है, लेकिन इसके लिए उनकी तैयारी क्या है? इस सवाल के जवाब में नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि मैं अपने बेसिक्स पर लगातार काम कर रहा हूं. एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर जानता हूं कि मुझे गेंद छोड़ने की कला आनी चाहिए, ताकि गेंदबाज से अपनी ओर गेंदबाजी करवा सकूं… बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है.

Exit mobile version