IND vs AUS Score: 33 पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, सिराज ने स्मिथ को किया आउट, 220+ रन की बढ़त

0
31

IND vs AUS Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। 33 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।

वह चार रन बना सके। फिलहाल ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। इससे पहले आकाश दीप ने नाथन मैकस्वीनी और मिचेल मार्श को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया था। मार्श दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 218 रन की हो चुकी है। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट किया था।