IND vs AUS: भारतीय टीम को लगा एक और बड़ा झटका, मोहम्मद शमी के बाद ये गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

0
2

नई दिल्ली / भारतीय टीम को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए उमेश यादव के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है। उमेश यादव चोटिल होने के चलते बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वह भारत वापस लौटेंगे। उमेश यादव को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। मोहम्मद शमी पहले ही एडिलेड टेस्ट में चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और अब उमेश के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश को अपने चौथे ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के बाद पैर में परेशानी हुई। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। इस तरह दिन के खेल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि उमेश की पिंडली में दर्द है और उनका अब स्कैन किया जाएगा। टीम में पहले से ही सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं। जिसके बाद उमेश का बाहर जाना टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

भारत की टीम ने मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुवाई करते नजर आए थे। रहाणे ने पहली पारी में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए थे। टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में बेहतरीन रहा था। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। वहीं, रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया था। जडेजा ने 57 रनो की पारी खेलने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके थे।