Ind vs Aus: भारत ने कैनबरा में आखिरी वनडे जीतकर बचाई साख, बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया, सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम

0
6

नई दिल्ली / टीम इंडिया ने सीरीज का आखिरी वनडे जीतकर अपनी इज्जत बचाई है। केनबरा में आज भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से मात दी, जिससे मेजबान टीम विराट ब्रिगेड का सीरीज में सूपड़ा साफ नहीं कर पाई। 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर सिमट गई। कप्तान एरॉन फिंच (75) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (59) की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए नाकाफी साबित हुई। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक हो रहे मैक्सवेल को बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दिलाई। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए, जिसमें स्टीव स्मिथ का बेशकीमती विकेट भी शामिल है। विराट ब्रिगेड के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती थी। भारतीय टीम ने पिछले दोनों वनडे क्रमश: 66 और 51 रनों से गंवाए थे।  

ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर सिमट गई है। एडम जाम्पा (4) को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया। एश्टन एगर (28) ने नटराजन ने लौटाया। सीन एबॉट (4) को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे कैच करवाया। 278 के स्कोर पर 8वां और 9वां विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल (59 रन, 38 गेंदें, 3 चौके, 4 छक्के) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर 268 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया। एलेक्स कैरी (38) रन आउट हुए। 210 के स्कोर पर मेजबान टीम का छठा विकेट गिरा। 

इससे पहले कैमरन ग्रीन (21) को रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच लेकर वापस भेजा, कुलदीप यादव को विकेट मिला। 158 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट गंवाया था। एरॉन फिंच (75 रन, 82 गेंदों में, 7 चौके, 3 छक्के) को रवींद्र जडेजा ने लौटाया। शिखर धवन ने कैच लपका। 123 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। मोइजेस हेनरिक्स (22) को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया। शिखर धवन ने कैच लपका। 117 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा था। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ (7) का बेशकीमती विकेट लिया, केएल राहुल ने विकेट के पीछे उन्हें लपका। 56 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। मार्नस लाबुशेन (7) को टी नटराजन ने बोल्ड किया। 25 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। डेब्यू कर रहे नटराजन का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला विकेट है। 

ये भी पढ़े : दर्दनाक सड़क हादसा : शादी से आ रही स्कॉर्पियो पर पलटा गिट्टियों से लदा ट्रक, 8 की मौके पर मौत, 2 गंभीर रूप से घायल