Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSIND Vs AUS 3rd T-20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला...

IND Vs AUS 3rd T-20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला आज, 4 साल बाद भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका, क्या आज हो पाएगा ऐसा मुमकिन ?

नई दिल्ली / भारतीय क्रिकेट टीम आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में दूसरी बार क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। भारत ने इससे पहले 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 3-0 से क्लीन स्वीप की थी। अब चार साल बाद भारत इस कमाल को फिर कर सकती है। भारत ने रविवार को दूसरा टी-20 मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 22 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। भारत ने कैनबरा के मनुका ओवल में पहला टी-2011 रनों से जीता था।

दोनों टीमों के पास लिमिटेड ओवरों की सीरीज में उनके शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं। दूसरे टी-20 में दोनों टीमों की ओर से तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को नहीं मिला था। भारत ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दूसरे टी-20 मैच से आराम दिया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की सेवाएं नहीं मिल पाई थीं, जबकि पैट कमिंस पहले ही टीम से बाहर हैं। भारत की बल्लेबाजी शानदार दिख रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के दो सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट से जूझ रहे हैं और नियमित कप्तान एरोन फिंच दूसरे T20 में नहीं खेले थे। फिंच को पहले मैच में चोट लग गई थी और मैथ्यू वेड ने उनकी जगह दूसरे मैच में कप्तानी की थी। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर और टी.नटराजन।

आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उप-कप्तान), नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, एंड्रयू टाई, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, रोजाना मिल रहे हज़ारों संक्रमित, 1423 नए मरीज आये सामने, 24 घंटों में 21 मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img