IND vs AUS, 2nd Test Day-1: रहाणे का दांव, अश्विन-बुमराह का ताव, ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग सेशन में ही मिला बड़ा ‘घाव’, भारत की कसी गेंदबाजी

0
12

नई दिल्ली / मेलबर्न मेंखेले जारहे बॉक्सिंग डे टेस्टमैच केपहले दिनका पहलासेशन भारतीय टीम केनाम रहा।पहले सेशनमें कुलमें 27 ओवर का खेलहुआ जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीनविकेट केनुकसान पर65 रन कास्कोर खड़ाकिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम नेटॉस जीतकरपहले बल्लेबाजी का फैसलाकिया था।कप्तान अजिंक्य रहाणे कीअगुआई मेंमैदान परउतरी भारतीय टीम केगेंदबाजों नेशुरुआत सेही अपनादबदबा कायमरखा औरजसप्रीत बुमराह ने जोएबर्न्स केरूप केमें ऑस्ट्रेलिया को पहलाझटका दिया। इसके बादअश्विन नेशानदार गेंदबाजी करते हुएआक्रमक अंदाजमें खेलरहे मैथ्यू वेड कोचलता किया।वेड केबाद अश्विन का अगलाशिकार स्टीवस्मिथ बनेऔर वहबिना खाताखोले हीपवेलियन लौटे। 

लंच ब्रेकतक ऑस्ट्रेलिया के लिएमार्नस लाबुशेन (26) और ट्रेविड हेड (4) क्रिज पर मौजूदथे। 33 ओवर केबाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर79/3 33ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (9 रन) और मार्नस लाबुशेन (30 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स – कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड – कैच जडेजा बो. अश्विन – 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ – कैच पुजारा बो. अश्विन – 0 रन। ऑस्ट्रेलियाकी प्लेइंग इलेवन – 1. जो बर्न्स, 2. मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), 3. मार्नस लाबुशेन, 4. स्टीव स्मिथ, 5. ट्रेविस हेड, 6. कैमरन ग्रीन, 7. टिम पेन (कप्तान), 8. पैट कमिंस,9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन लियोन,11. जोश हेजलवुड। भारत की प्लेइंग इलेवन -1.अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. मयंक अग्रवाल, 3. शुभमन गिल (डेब्यू), 4, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), 5. हनुमा विहारी, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जेडजा, 8. आर. अश्विन, 9. उमेश यादव, 10. जसप्रीत बुमराह,11. मो. सिराज (डेब्यू) |

ये भी पढ़े :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर सीएम शिवराज सिंह चौहान , दिखाए कड़े तेवर , चेतावनी भरे लफ्जों में कहा – गुंडे-माफिया राज्य छोड़ दो, वरना 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा , यूपी का नजारा एमपी में ?