Ind vs Aus 2nd ODI: भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में भी मिली करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, विदेशी जमीन पर भारत लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारा

0
8

नई दिल्ली / टीम इंडिया ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज गंवा दी | ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 390 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट ब्रिगेड निर्धारित 50 ओवरों में 338/9 रन ही बना सकी | मेजबानों ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया है। सीरीज का आखिरी मैच 2 दिसंबर को केनबरा में खेला जाएगा | इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने धरती पर भारत के हाथों पिछली सीरीज हार का बदला ले लिया है | 2018/19 की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कंगारू टीम को टीम इंडिया ने 2-1 से शिकस्त दी थी |

कप्तान विराट कोहली ने पारी संवारने की पूरी कोशिश की | लेकिन कप्तान विराट कोहली ने 89 रन ही बना पाए है। कोहली के अलावा केएल राहुल (76), श्रेयस अय्यर (38), शिखर धवन (30), मयंक अग्रवाल (28), हार्दिक पांड्या (28) रवींद्र जडेजा (24), जसप्रीत बुमराह (0) और मोहम्मद शमी ने 1 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने तीन, जोश हेजलवुड-एडम जाम्पा ने दो-दो और मोइजेज हेनरिक्स-ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (104) ने सर्वाधिक  रन बनाए।स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया।  साथ ही डेविड वॉर्नर (83), मार्नस लाबुशेन (70) और आरोन फिंच (60) ने भी शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, एलेक्स कैरी 17 और पैट कमिंस  1 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

ये भी पढ़े : Ind vs Aus, 2nd ODI : कंगारुओं ने फिर की गेंदबाजों की पिटाई ,भारत के सामने 390 रन की चुनौती , टॉप 5 बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी , सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी