बढ़ती महंगाई ने लोगो का निकाला दम ,3 दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानें आज कितना बढ़ा दाम

0
8

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज एक बार फिर झटका दिया है। मंगलवार के बाद आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई। आज दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये पर चले गए। वहीं शनिवार को डीजल भी 17 पैसे महंगा हो गया। इसके साथ ही दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 81.47 रुपये पर पहुंच गईं।

मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (XP Petrol) 102.12 रुपये पर बिक रहा है। भोपाल में डीजल 89.76 रुपये के भाव से बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये पर पहुंच गया। रांची में पेट्रोल 88.54 और डीजल 86.12 रुपये पर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये पर है।

ये भी पढ़े : यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का एलान , सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशन पोस्ट , कहा – 2 वर्ल्ड कप जीतना करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि 

फरवरी में पेट्रोल 3.87 रुपये और डीजल 4.01 रुपये महंगा

फरवरी के महीने 27 दिनों में पेट्रोल के दाम में 14 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.87 रुपये महंगा हो गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो कीमतों में 25 दिन बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं फरवरी में डीजल की कीमत में 4.01 रुपये का इजाफा हो चुका है। पिछले 2 महीने में डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

तेल में नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज कमी दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को भी कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी गई थी। कल लंदन क्रूड एक्सचेंज में WTI Crude 2.03 डॉलर घट कर 61.50 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। ब्रेंट क्रूड भी 0.75 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.13 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

ये भी पढ़े : घरेलू हवाई सफर होगा सस्ता : अब बिना किसी सामान के हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए में मिलेगी छूट , लेकिन टिकट बुकिंग के वक्त ही बताना होगा ऑप्शन

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।