छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता ग्राफ, एक व्यक्ति की मौत के साथ मरने वाले की संख्या पहुंची 7, कुल मरीजों की संख्या 1550, एक्टिव केस 913, अब और ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत

0
8

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ और मरने वालों की संख्या अब बढ़ने लगी है | रविवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई | कोरोना पॉजेटिव इस व्यक्ति का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था | इसके साथ ही प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गयी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजेटिव आने के बाद संक्रमित व्यक्ति को एक निजी अस्पताल से एम्स में भर्ती कराया गया था | डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों के मुताबिक 40 वर्षीय यह व्यक्ति लकवा ग्रस्त भी था |

राज्य में कोरोना ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 1550 के लगभग पहुंच गया है | जबकि मौत सिर्फ 7 व्यक्तियों तक ही सीमित रही | हालाँकि 621 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घरों पर लौट चुके है | राज्य में कोरोना से प्रभावित तमाम इलाकों में सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है |

ये भी पढ़े : इस एक्ट्रेस की कार से मिला शराब का जखीरा, 96 महंगी बियर और 8 वाइन की बोतलें हुई बरामद, अभिनेत्री अपनी बहन के साथ कार में सवार थी, ड्राइवर गिरफ्तार

हॉट जोन में लोगों की आवाजाही पर रोक है | लेकिन शेष इलाकों में जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है | इस दौर में लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे मेडिकल गाइड लाइन का पालन करे |