Site icon News Today Chhattisgarh

बस्तर के गाँव में खेल के प्रति युवाओं का बढ़ता क्रेज,बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्षलखेश्वर बघेल के साथ हरीश कवासी पहूंचे क्रिकेट समापन पर बकावंड ब्लाॅक,युवा खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ के संपूर्ण बस्तर संभाग के ग्राम पंचायतों में युवाओं का खेल के प्रति जबरदस्त बढ़ता क्रेज दिख रहा है । साथ ही युवाओं को बांधे रखने राजनितिक दल के नेता भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं । समय भी वर्ष के खेलों का सीजन का है । ऐसे ही युवाओं एवंम ग्राम पंचायतों में चल रहें खेल प्रतियोगिताओं में युवा नेता सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी लगातार पहूंच रहें हैं । इस दौरान युवाओं को खेल के साथ पढ़ाई में अपनी युवा अवस्था को अग्रसर बनाए रखने की प्रेरणा देते हरीश कवासी उन्हें मार्गदर्शन देते उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं । आज बस्तर जिला के बकावण्ड ब्लाक के ग्राम पंचायत मसगांव में चल रहे क्रिकेट समापन समारोह में भी हरीश कवासी बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के साथ युवाओं से मिलने पहूंचे।

इस दौरान जहाँ मसगांव के ग्रामीणों व युवाओं ने दोनों सीनियर व जूनियर नेता का आत्मीय स्वागत किया । वहीं इन नेताओं का आशीर्वाद लेते अपनी जरूरतों को संज्ञान देते हुए युवाओं व ग्रामीणों ने अपनी बात रखी । ज्ञात हो कि खेलों के माध्यम से युवाओं के साथ सीधा मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू होने का एक अच्छा अवसर नेताओं के लिए रहता है । इस अवसर पर बकावंड के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ख़िरमनी सेठिया, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, बस्तर संभाग के इंटक अध्यक्ष तुलाराम सेठिया दरभा के जनपद सदस्य तुला कश्यप, वीरेंद्र सेठिया, युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष मधु निषाद, सरपंच जयमणि राम्या कश्यप, उपसरपंच लोकनाथ निषाद, उपजेल सुकमा के संदेशक मनोज चौरसिया, स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें ।

ये भी पढ़े : जरुरी सुधारों के साथ लॉन्च हुई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में उपयोग किये जाने वाली मोटर साईकिल एम्बुलेंस, CRPF और DRDO ने नया रूप दिया बाइक एंबुलेंस को, देश के नक्सली और दुर्गम इलाकों में होगी मददगार

Exit mobile version