छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड का बढ़ा दायरा ,अब डेढ़ दर्जन ठिकानों पर छापेमारी ,रायपुर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज रामकुमार तिवारी के कुनबे में भी छापा, छत्तीसगढ पुलिस और सीआरपीएफ के बीच तनातनी की खबर

0
13

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दोपहर होते होते आईटी – ईडी की रेड का दायरा बढ़ गया है ।सूत्रों का दावा की अब रेड डेढ़ दर्जन ठिकानों पर चल रही है।ताजा जानकारी के मुताबिक रेड में कुछ नए नाम जुड़े है,इनमे रायपुर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज राम कुमार तिवारी के करीबी नाते रिश्तेदार भी शामिल है ।रामकुमार तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के विधि सचिव है।उनकी गिनती शासन के सलाहकार के बजाय कांग्रेस पार्टी के कानूनी सलाहकार की रूप में होती है। आयकर ईडी की टीम ने राम कुमार तिवारी के सगे साले सूर्यकांत तिवारी के तमाम ठिकानों पर दोबारा रुख किया है। इसके अलावा सूर्यकांत से जुड़े रायगढ़ के नवनीत तिवारी के ठिकानों पर छापे की खबर है |

बताया जाता है कि सूर्यकांत के ससुर अग्नि चंद्राकर ,उसके चाचा एलके तिवारी ,बादल मक्कड़ और सन्नी लुनिया के महासमुंद स्थित निवास के बाहर CRPF का जमावड़ा लगा है|बताया जाता है कि इस पूरी मण्डली के सरंक्षक राम कुमार तिवारी है | राम कुमार तिवारी के बारे में बताया जाता है कि वे अपने सगे साले समेत अन्य पार्टनर को बचाने के लिए अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे है | जानकारी के मुताबिक अदालतों में कई जजों के फैसलों और उनके नाम पर रामकुमार तिवारी ने वसूली का गोरखधंधा चलाया था | उनके हिस्से की रकम सूर्यकांत के द्वारा वसूली जाती थी | 

उनके ही सरंक्षण में सूर्यकान्त तिवारी गिरोह ने प्रदेश भर में जमकर अवैध वसूली की थी | सूर्यकांत के द्वारा शासन की तिजोरी में सेंधमारी कर करोड़ो की ब्लैक मनी के खुलासे के बावजूद बतौर प्रदेश के विधि सचिव के रूप में तिवारी ने अपने साले सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ वैधानिक कदम उठाए जाने को लेकर कोई दिशा निर्देश समय पर छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं दिए | नतीजतन ब्लैक मनी के कारोबार में रामकुमार तिवारी की अगुवाई में उसके कुनबे ने प्रदेश भर में जोर-शोर से उछाल मारी |

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी के कारोबार को लेकर कोलकत्ता में आयकर विभाग ने ECAI पंजीबद्ध कर मामला मुंबई ऑफिस ट्रांसफर कर दिया | मुंबई से आईटी-ईडी की टीम ने फ़ौरन रायपुर का रुख किया | लेकिन सोमवार देर शाम इस टीम की शहर में मौजूदगी की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई | बावजूद इसके आईटी -ईडी की टीम ने अपने शिकार पर पैनी निगाह गड़ाए रखी |

आज सुबह यह टीम एक साथ कई ठिकानों पर नजर आई | बताया जाता है कि रेड की खबर से कांग्रेस के कई नेता और उनके करीबी अफसर अलर्ट मोड़ में थे | उनके तमाम ठिकानो पर रातो-रात छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे | सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री बघेल की करीबी अफसर सौम्या चौरसिया के आवास पर दाखिल होते वक्त CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच झड़प की खबर है | 

बताया जाता है कि अग्नि चंद्राकर को बीज निगम का अध्यक्ष बनाकर सूर्यकांत तिवारी ने प्रदेश भर में रेडी टू ईंट योजना आँगनबाड़ी और स्वसहायता समूहों से छीनकर दिल्ली के शराब माफिया रहे “पोंटी चड्डा” की कंपनी को दिलवा दिया था | बताया जाता है कि बीज निगम में पिछले 4 सालो में बड़े पैमाने पर धांधली कर ब्लैक मनी जुटाई गई | यह भी गौरतलब है कि बीज निगम में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी वाली महती योजनाओ में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां और धांधली की गई | सूत्रों के मुताबिक विधायक अग्नि चंद्राकर के निवास से आईटी-ईडी को नगदी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे है |  

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के सरकारी आवास समेत अन्य ठिकानो ,उनके पति माइनिंग विभाग के डायरेक्टर जेपी मौर्य के रायपुर आवास ,स्टेट GST इंचार्ज समीर विश्नोई के देवेंद्र नगर में आवास और सीए विजय मालू के ठिकानो पर रेड जारी है |जबकि बिलासपुर में कोल कारोबारी रुपेश अग्रवाल और कोरबा में सुनील अग्रवाल के ठिकानो में भी कार्यवाही जारी है | हालाँकि आयकर-ईडी की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि इन छापो को लेकर नहीं की गई है |