कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की बढ़ाई चिंता, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन? लगातार दूसरे दिन सामने आए 18 हजार से अधिक केस, छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगा संक्रमितों का आंकड़ा, 290 नए मरीज आए सामने

0
11

नई दिल्ली / देश में कोरोना संक्रमण की नई लहर चल पड़ी है, लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखी गई है और देश में 1,84,523 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है. संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.95 प्रतिशत हो गई है |

18,711 नए मामले
मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए तथा 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,756 हो गई. इससे पहले 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी. दो दिन के भीतर इतने अधिक मामले एक साथ आने से लोगों के मन में एक बार फिर से लॉकडाउन को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है |

महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले 22 लाख के पार
महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नए मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं. राज्य में 10,187 नए मामले सामने आए. वहीं, 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई |

2 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा टीका
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी | 6 मार्च तक देशभर में 2 करोड़ 9 लाख 22 हजार 344 स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्गों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 14 लाख 24 हजार 693 लोगों को टीका लगा |

छत्तीसगढ़ में 290 नए कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 290 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 257 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दूसरी ओर 1 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3588 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है |

आज 290 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 14 हजार 098 संक्रमित हो गई है. वहीं अब तक 3 लाख 7 हजार 522 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 2721 हो गई है. 274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई व 217 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,07,138 है।

ये भी पढ़े : हैरतअंगेज कारनामे : दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की गिनती में आने वाला यह शख्‍स घोड़े पर बैठकर नहीं बल्कि उसे कंधे पर उठाकर चलता है, एक हाथ से कर लेता है कई कारनामे, देखे वीडियो  

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 33, राजनांदगांव- 33, बालोद- 03, बेमेतरा- 08, कवर्धा- 06, रायपुर- 98, धमतरी- 10, बलौदाबाजार- 12, महासमुंद- 04, गरियाबंद- 01बिलासपुर- 16, रायगढ़- 03, कोरबा- 09, जांजगीर- 03, मुंगेली- 01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00, सरगुजा- 09, कोरिया- 09, सूरजपुर- 06, बलरामपुर- 04, जशपुर- 06, बस्तर- 07, कोंडागांव- 01, दंतेवाड़ा- 05, सुकमा- 00, कांकेर- 01, नारायणपुर- 01, बीजापुर- 01

ये भी पढ़े : मौत की छलांग: सांवले रंग ने ली छात्र की जान, 15वीं मंजिल से कूदकर की ख़ुदकुशी, फब्तियों ने कर दिया था बेचैन, जाने पूरा मामला