छत्तीसगढ़ में फिर अपहरणकर्ताओं की बढ़ी सक्रियता , कारोबारी के 6 साल के स्कूली बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण,फिरौती की मांग , जांच में जुटी पुलिस  

0
16

रिपोर्टर – केशव बघेल 

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा में अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है | यहां एक स्कूली बच्चे का अपहरण कर लिया गया है | घटना उस वक्त हुई जब सुबह यह बच्चा घर के सामने ही खेल रहा था | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने उस पर पहले से ही नजरे गड़ाए रखी थी | मौका मिलते ही उन्होंने इस बच्चे को दबोच लिया | पीड़ित परिवार से फिरौती की मांग की खबर भी सामने आ रही है | बताया जाता है कि इस परिवार से पांच लाख रूपये मांगे गए है | अपहरणकर्ताओं ने बकायदा फोन कर फिरौती की मांग की है | उधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |  

घटना जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठरगाबहरा की है | बच्चे का नाम अनुज कुर्रे है |  अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने थाने में सूचना दी सूचना के बाद से पुलिस बच्चे की खोजबीन में लगी हुई है वहीं घटना की जानकारी लगते ही एसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुंची और टीम बनाकर बच्चे की खोजबीन के लिए रवाना कर दिया है बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से बच्चे की एवज में पांच लाख की फिरौती भी मांगी है पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने घर के सामने सुबह  खेल रहा था उसी समय एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ बैठा कर ले गया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है |