रायपुर में इनकम टेक्स की टीम ने कांग्रेस सरकार के कर्णधारों के खोले लॉकर-आलमारियां , खोदा पहाड़ निकली चुहियां की खबर , एक अफसर का जगदलपुरी चावल चर्चा में , बस्तर के स्वादिष्ट चावलों का लुफ्त लेने के लिए कई और अफसरों ने दिखाई दिलचस्पी  

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में सनसनी मचाने वाले इनकम टेक्स-ईडी के छापों के बाद अब छापामार दल ने एक बार फिर रायपुर का रुख किया है | यह दल पीओ किये गए प्रकरणों की सील खोलकर उन्हें अपने कब्जे में ले रहा है | बताया जाता है कि इसी कड़ी में अफसरों की टीम बैंकों से लेकर पीओ की गई आलमारियों की खाक छान रहा है | जानकारी के मुताबिक छापामार दल को इस बार कुछ खास हाथ नहीं लगा है | चार्टड एकांउंटेंट कमलेश जैन और संजय संचेती के लॉकरों के खाली पाए जाने की खबर है | यही नहीं अन्य ठिकानों से भी इस टीम को कोई सनसनीखेज या महत्वपूर्ण सामाग्री मिलने की सूचना नहीं मिली है |

हालांकि पीओ और लॉकरों के खुलने के बाद बरामद की गई सामग्री को लेकर आयकर-CBDT की ओर से अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है | इस बीच आयकर टीम को बस्तर के ख़ास चावल खिलाये जाने का मामला  राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है | खास चावल परोसने वाले का दावा है कि टीम के कुछ सदस्यों ने स्वाद लेकर जगदलपुरी चावल खाया | ये चावल इतना स्वादिष्ट बताया गया कि उसका स्वाद लेने के लिए कई अफसरों ने भी दिलचस्पी दिखाई है | चावल का लुफ्त कितना कारगर साबित होगा , यह तो वक्त ही बताएगा | 

बहरहाल पिछले चार दिनों से इनकम टेक्स की टीम रायपुर में डटी हुई है | इस टीम ने बैंक ऑफ़ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया समेत अन्य ठिकानों में चार्टड एकाउंटेंट के लॉकरों और पीओ की गई आलमारियों को खंगाला है | दरअसल फरवरी माह में सीज की गई आलमारियों में कैद दस्तावेजों की भी अब पड़ताल शुरू किये जाने की भी खबर है | बताया जा  रहा है कि सील की गई आलमारियों में रखे गए दस्तावेज आयकर टीम ने अपने कब्जे में लिया है | बताया जाता है कि दिल्ली से रायपुर पहुंची आयकर टीम अब CBDT के प्रेस नोट को प्रमाणित करने के लिए तमाम दस्तावेज की पड़ताल करने में जुटी है | खबर है कि खोदा पहाड़ निकली चुहियाँ जैसे हालातों का सामना छापामार दल को करना पड़ रहा है | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल फंडिंग और बेनामी संपत्ति को लेकर नौकरशाहों पर कसता आयकर – ईडी का शिकंजा, 2 लॉकर्स मिले खाली, शेष 6 की तलाशी शुरू, 150 करोड़ के अवैध लेन -देन को प्रमाणित करने में जुटी CBDT की टीम, रायपुर के बैंकों में जाँच टीम का डेरा

गौरतलब है कि  छत्तीसगढ़ सरकार के चुनिंदा अफसरों के ठिकाने में इसी साल फरवरी माह में इनकम टेक्स-ईडी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया , आबकारी विभाग के OSD एपी त्रिपाठी , वरिष्ठ आईएएस अनिल टुटेजा , पूर्व चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड समेत सरकार से जुड़े अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई थी | CBDT के प्रेस नोट के मुताबिक इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेजों , बेनामी संपत्ति की जानकारी समेत 150 करोड़ से अधिक के लेन-देन का दावा किया गया था | फ़िलहाल मौजूदा कार्रवाई को लेकर CBDT और आयकर टीम की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है |