छत्तीसगढ़ में आयकर टीम को मिली डायरी , आबकारी विभाग के OSD अरुणपति त्रिपाठी के भिलाई स्थित निवास में छापे के दौरान मिली डायरी ,  कई महत्वपूर्ण दस्तावेजो में शराब के लेनदेन का ब्यौरा , सेक्टर 9 में जारी है कार्यवाही , देखे वीडियों 

0
7

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा 

भिलाई / रायपुर में इनकम टेक्स और ईडी की सयुंक्त छापेमारी में करोड़ों की नकदी और निवेश के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बरामदगी की खबर है | लेकिन अधिकृत तौर पर बरामद रकम का ब्यौरा सामने नहीं आया है | इस बीच खबर है कि आबकारी विभाग के OSD अरूणपति त्रिपाठी के सेक्टर 9 बंगला पर आयकर छापे में एक डायरी मिली है | इस डायरी में शराब परिवहन  और रकम का ब्यौरा शामिल है | बताया जा रहा है कि डायरी में दो मेयर तीन विधायकों के अलावा आबकारी विभाग के चर्चित अफसरों की जानकारी भी दर्ज है |

https://youtu.be/UIztAfdJHxs

फ़िलहाल  छापामार कार्रवाई में शामिल अफसरों ने इस डायरी में दर्ज इबारत की व्याख्या खुद त्रिपाठी जी से सुनने की ललक जाहिर की है | बताया जाता है कि भिलाई स्थित उनके बंगले में सुबह 8 बजे से ये कार्रवाई जारी है। आधा दर्जन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारी बंगलें में मौजूद हैं। अरूणपति त्रिपाठी BSNLसे प्रतिनियुक्ती पर आबकारी विभाग में पदस्थ किए गए थे। यह भी जानकारी आ रही है कि अरुणपति त्रिपाठी के विदेश दौरों और विदेशी मुद्रा की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी बरामद हुए है | न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ संवाददाता ने इस बंगले का रुख किया | लेकिन छापेमार कार्रवाई में शामिल किसी भी अफसर ने कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की |